scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi की Dev Deepawali: काशी में पीएम मोदी का हर-हर महादेव!

PM Modi की Dev Deepawali: काशी में पीएम मोदी का हर-हर महादेव!

काशी की देव दीपावली इस बार बेहद खास रही. काशी के घाटों पर 15 लाख दीये जलाए गए. लेजर शो का आयोजन किया गया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दीपदान किया फिर पूरी काशी लाखों दीयों से जगमगा उठी. दीपदान करने से पहले पीएम मोदी ने क्रूज के जरिए काशी के घाटों का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी भी पीएम के साथ मौजूद रहे. पीएम मोदी ने भगवान विश्वनाथ का पूजन भी किया. दीपदान के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया और विरासत का पाठ भी बढ़ाया. यहीं से पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा भी दोहराया. प्रधानमंत्री लेजर शो देखने के बाद संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सारनाथ के लिए निकले. कई मायने में पीएम मोदी का वाराणसी दौरा इस बार लोगों को संदेश देने वाला रहा. इस दौरान लोगों को वाराणसी में हो रहे प्रगित कार्यों की झलक भी दिखी. देखिए बेहद खास शो, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement