प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट पर आज अपना वीडियो संदेश देश से साझा किया. कोरोना संकट पर देश के नाम अपने तीसरे संबोधन में पीएम मोदी ने 5 अप्रैल रविवार के दिन रात 9 बजे दीया या मोमबत्ती से अपना घर रौशन करने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 मार्च को अपने पहले संबोधन में जनता कर्फ्यू की अपील की थी. साथ ही शाम 5 बजे स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों के प्रति सम्मान के लिए लोगों से ताली और थाली बजाने की अपील की थी. पूरे देश ने उनकी अपील मानी थी, लेकिन इस बार मोदी के दीये वाले प्लान पर सियासत शुरू हो गई है. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.