यूपी की योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रयागराज की उड़ान रोक दी तो हंगामा खड़ा हो गया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे यूपी में सड़क पर उतर आए. कहीं आपस में भिड़ गए तो कहीं धरना देकर बैठ गए. प्रयागराज में तो एक कार्यकर्ता ने पुलिस को थप्पड़ मार दिया तो पुलिस ने भी जगह जगह जमकर चलाईं लाठियां. अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई अड्डे पर रोका गया. किसने क्या कहा जानने के लिए देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Politics heated up in Uttar Pradesh after no entry of Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav in Prayagaraj. Party workers took to streets to protest against the Yogi Adityanath led UP government and clashed with police. Police resorted to lathicharge to control the situation in which several party workers sustained injuries. Reacting over the issue Akhilesh said that Yogi government is frightened. Watch Special Report to know more.