मौका चौकी चौका कांड के 100 साल पूरे होने का था लेकिन पीएम मोदी ने किसानों की बात की. पीएम ने दिल्ली के तीनों बॉर्डरों पर बैठे किसानों को सीधा संदेश दिया. संसद में नए कृषि कानूनों को लेकर भी खूब घमासान हुआ, वार-पलटवार हुआ, लेकिन सरकार के खिलाफ विपक्ष का हथियार एकदम अलग था, इस बाद शब्दों के बाण, तरानों और कविताओं से चलाए गये. विपक्षी दलों का दस्ता क्यों गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा? हरियाणा और पश्चिम यूपी में हो रही महापंचायत का मतलब क्या है? प्रियंका गांधी का ट्रैक्टर परेड में दुधर्टना का शिकार बने मृतक के घर जाना क्या है? समझें स्पेशल रिपोर्ट में.