सफदरजंग अस्तपाल के आईसीयू में भर्ती गैंगरेप की शिकार बनी छात्रा तो शायद यह पता भी नहीं होगा कि उसके लिए जनता सीधे देश की हुकूमत से टक्कर ले रही है. जिस इंडिया गेट पर शहीदों की अमर ज्योति जलती है, उसी इंडिया गेट पर अब आक्रोश की अमर ज्वाला फूट पड़ी है.