सरहद पर शहीद हुए भारतीय सैनिक हेमराज का सिर पाकिस्तानी सैनिक काट कर अपने देश ले गए. देश पर मर मिटने वाले इस जांबाज जवान की मां को अपने बेटे पर तो फख्र है लेकिन उसका बार-बार बस यही कहना है कि मेरे शेर का सिर वापस लाओ.