आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एलान किया है कि बीजेपी नहीं ज्वाइन करने जा रहा है. लेकिन ऐलान से पहले जो तस्वीरें सामने आईं, दिल्ली दौरे के दौरन कैप्टन अमरिंद सिंह की मीटिंग की जो डिटेल सामने आई, उससे संकेत यही मिला कि कैप्टन और बीजेपी के बीच कोई सियासी खिचड़ी पक रही है. अगर गृहमंत्री अमित शाह और अमरिंदर सिंह के बीच कोई सियासी डील नहीं हुई तो मुलाकात की वजह क्या थी? कांग्रेस में क्राइसेस और पंजाब के सियासी ड्रामे की पूरी स्क्रिप्ट समझने के लिए आज आपको कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली में हुई दो बड़ी मुलाकात को डिकोड करना होगा. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Former Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh said that he is not with the Congress anymore. He also stated that ex-Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu was not the right man for the state, adding, 'I won't let him win from anywhere.' Watch the video for more information.