पुरानी कहावत है दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद अब जुर्म की दुनिया के डॉन एक-दूसरे को ललकार रहे हैं. ये वो डॉन या गैंगस्टर हैं, जिनका एक-दूसरे से छत्तीस का आंकड़ा है. जबसे ये बात बाहर आई है कि सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के पीछे ल़ॉरेंश बिश्नोई गैंग का हाथ है, लॉरेंस के दुश्मन पुरानी अदावत का हिसाब-किताब बराबर करने के लिए अब उसे सीधे चुनौती दे रहे हैं. शुरूआत दिल्ली के दाउद के नाम से मशहूर नीरज बवानियान ने की है. उसने एलान किया है कि वो सिद्धू के कत्ल का बदला लेगा वो भी जल्दी. देखें
The Delhi-based Neeraj Bawana gang has threatened to launch a retaliatory attack in the wake of Punjab singer Shubhdeep Singh Sidhu alias Sidhu Moosewala's broad-daylight murder in Punjab.