scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव से पहले Hindutva पर सवाल महज संयोग या सियासी प्रयोग? देखें स्पेशल रिपोर्ट

चुनाव से पहले Hindutva पर सवाल महज संयोग या सियासी प्रयोग? देखें स्पेशल रिपोर्ट

विवादों में घिरी हुई है एक किताब. किताब का नाम है सनराइज ओवर अयोध्या, इसके लेखक है पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद. 300 पन्नों की किताब में एक अध्याय ऐसा है जिसे लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने आरोप लगा है,आज पूरे दिन सलमान खुर्शीद द्वारा हिंदुत्व की परिभाषा को लेकर बहस होती रही. पक्ष में बोलने वाले हिंदुत्व को 2 भाग में विभाजित कर रहे हैं,एक अच्छा हिंदुत्व और दूसरा खराब हिंदुत्व,विरोध करने वाले इसे हिंदुत्व से घृणा वाली सोच बता रहे हैं. ये मजह एक संयोग है या फिर कोई सियासी प्रयोग? देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.

A book has landed into controversy. It has been written by former External Affairs Minister and Congress leader Salman Khurshid and the name of the book is Sunrise over Ayodhya. Congress has been accused of being anti-Hindu due to a chapter in the book. Raising questions on Hindutva is just a coincidence or a political experiment? Watch this special report.

Advertisement
Advertisement