आज राहुल गांधी ने 23 सेकंड में एक तीर से दो निशाना लगाए, एक तीर अपनी पार्टी पर चलाया तो दूसरा RSS पर. राहुल गांधी ने कहा कि 'बहुत लोग है जो डर नहीं रहे हैं, जो हमारे यहां डर रहे है उनको बाहर निकालो, चलो भइया जाओ,आरएसएस के हो जाओ भागो नहीं चाहिए, हमें निडर लोग चाहिए,ये हमारी विचाधार है, हमारा संदेश है'. सरल शब्दों में अपने विचारों के DNA के बारे में राहुल बोले. राहुल ने 5 बड़ी बातें कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के लिए नियुक्त किए गए वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहीं. आज स्पेशल रिपोर्ट में हम राहुल गांधी के बयान से हम कांग्रेस की मौजूदा स्थिती को करीब से समझेंगे. साथ ही बात करेंगे प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे की और पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान की.