एक कहावत बड़ी मशहूर है सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे. कुछ ऐसा ही किया है सरकार ने भी. जनता की जेब पर डाका भी डाला, और उसको खुश भी किया जी हां पहले सब्सिडी के सिलेंडरों की संख्या 6 से बढ़ाकर 9 कर दी. और फिर तेल कंपनियों को डीज़ल के दाम बढ़ाने की छूट दे दी. देखिए डीजल में मूल्यवृद्धि से कैसे पड़ेगी आप पर महंगाई की मार. ये सुधार है या अत्याचार...