सदियां गुजरती हैं तो अमिताभ आता है, कला बुलंद होती है तो अमिताभ आता है. अमिताभ बच्चन के लिये जितना कुछ कहा जाये कम है. लेकिन, हम आपके लिये कहने का अंदाज बदलकर लाये हैं. ये अंदाज गजोधर का है, जो बिग बी की फिल्म शोले देखने गये और फिर लफड़ों में फंस गये.