हरियाणा के बरवाला में संत रामपाल एक ऐसे संत हैं, जिनके पास हजारों समर्थकों के साथ ही ब्लैक कमांडो की फौज भी है. चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने बाबा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया, लेकिन बाबा अदालत में पेश नहीं हुए. पुलिस की कंपनियां तैनात हो गई, लेकिन बवाल मच गया. माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन बाबा कोर्ट नहीं गए. बाबा के समर्थकों ने खुली धमकी दे डाली कि बाबा तक पहुंचने से पहले उनकी लाश से गुजरना होगा.
Rampal followers stand guard outside his ashram in Barwala