उस रात, उस तारीख को अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है, जब हम, और आप, दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप से दहल उठे. पूरे देश में क्रोध की ज्वाला भड़क, उठी. बलात्कार के खिलाफ सख्त कानून, हैवानों को सख्त सजा की मांग उठी, लेकिन दिल्ली आज भी ऐसे ही दरिंदों से दहशत खा रही है. पिछले 24 घंटों में बलात्कार के 8 मामले सामने आ चुके हैं.