दिल्ली में नौ साल की मासूंम से रेप और हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर श्मशान घाट के पुजारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब तक कुल 4 गिरफ्तारियां हुई हैं. 9 साल की बच्ची से रेप और हत्या केस में आज दिल्ली में हैरान करने वाली तस्वीरें आई. पीडिता के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी को विरोध का सामना करना पड़ा. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जब पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो जमकर नारेबाजी हुई. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी जब पहुंचे तो लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. देखें वीडियो.
Delhi Police has arrested the priest of the crematorium after registering an FIR in connection with the rape and murder of a nine-year-old innocent in Delhi. 4 People have been arrested so far. Apart from that Political who visited the house of the victim's family had to face the indignation of the people. Watch video.