साईं की माया, जी हां इस बार गुरुपर्व पर शिरडी वाले साईं बाबा के दरबार में इतनी दौलत बरसी है इतनी दौलत बरसी है कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. गुरु पूर्णिमा पर 3 दिन तक चले साईं गुरु उत्सव पर 5 लाख भक्तों ने साईं को धन दौलत से पाट दिया. गुरु पर्व पर आए इस चढ़ावे की गिनती शुरु हुई तो हर कोई हैरान रह गया.