एक पिता के दर्द का जरा अंदाजा लगाइए. बेटा मुंबई में बीमार है. पिता बेटे से बातचीत के लिए उसकी गर्लफ्रेंड से गुहार लगा रहा है कि मेरे बेटे से एक बार मेरी बात करा दो. जी हां हम बात कर रहे हैं सुशांत और उनके पिता केके सिंह की. आजतक के पास केके सिंह का व्हाट्सएप मैसेज मौजूद है, जो उन्होंने रिया चक्रवर्ती को भेजे थे. तो क्या रिया ने उनकी बात सुशांत से करवाई देखिए ये रिपोर्ट.