scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC Exams: रेलवे भर्ती को लेकर छात्रों का आक्रोश, पटना से प्रयागराज तक जारी आंदोलन

RRB NTPC Exams: रेलवे भर्ती को लेकर छात्रों का आक्रोश, पटना से प्रयागराज तक जारी आंदोलन

आज गणतंत्र दिवस है, जिस संविधान ने देश के नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता के साथ शोषण के विरुद्ध आवाज उटाने का अधिकार दिया है उसी संविधान के लागू होने के दिन तक बिहार और उत्तर प्रदेश के हजारों नौजवान आक्रोश में है. गुस्सा बेरोजगारी है. नाराजगी रेलवे की भर्ती में होने वाली लेटलतीफी पर है. आक्रोश रेलवे की 2019 में निकली भर्ती में दो साल बाद हुए इम्तिहान के बाद इसी महीने आए पहले राउंड के रिजल्ट में अनियमितता को लेकर है. आक्रोश इतना कि तीन दिन से बिहार के छात्र रेलवे ट्रैक जाम कर रहे हैं. ट्रेन की खाली बोगी में आग लगा रहे हैं. यूपी के प्रयागराज में आंदोलन करने वाले छात्र पीटे जा रहे हैं. भरोसा रेल मंत्री की तरफ से आज आया है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.

While protesting against the RRB NTPC test, several aspirants on Monday and blocked train routes in Patna. But on Wednesday, the protests spread to several towns in Bihar and Uttar Pradesh disrupting train services on the route. In Gaya, protesters allegedly set a train on fire and pelted stones on the station. Watch this episode of Special Report.

Advertisement
Advertisement