scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: Maharashtra विधानसभा बना अखड़ा, जानिए 12 BJP विधायकों क्यों किया गया सस्पेंड

स्पेशल रिपोर्ट: Maharashtra विधानसभा बना अखड़ा, जानिए 12 BJP विधायकों क्यों किया गया सस्पेंड

महाराष्ट्र में दो दिन मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा में हुए हंगामे की. आज विधानसभा में. OBC और मराठा आरक्षण को लेकर सरकार और विपक्ष आपस में भिड़ गए, नतीजा ये हुए कि बीजेपी के 12 विधायकों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया. आरोप है कि बीजेपी विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के साथ बद्तमीजी कीअनुशासनहीनता के चलते विधायकों पर हुए एक्शन के पीछे BJP को सियासत नजर आ रही है. BJP आरोपों को नकार रही है. बीजेपी ने उद्दव सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है. देखें वीडियो.

During the two-day monsoon session in Maharashtra huge uproar created in the Legislative Assembly over the OBC reservation. After this ruckus 12 BJP MLAs were suspended for one year. BJP is denying the allegations and also accused the Uddhav government of suppressing the voice of the opposition. Watch video.

Advertisement
Advertisement