scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Nuclear Threat: रूस-यूक्रेन के बीच जंग और भीषड़, अलर्ट पर पुतिन की न्यूक्लियर फोर्स

Russia Nuclear Threat: रूस-यूक्रेन के बीच जंग और भीषड़, अलर्ट पर पुतिन की न्यूक्लियर फोर्स

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग और भीषड़ होती जा रही है. सूत्रों की मानें तो यूक्रेन में हर घंटे कहीं ना कहीं से बम गिरने की आवाज़ आती है. आज जंग का पांचवां दिन है, यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके और गोलीबारी लगातार जारी है. अमेरिका-ब्रिटेन सहित कई देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं. ये देश रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं. लेकिन दुनिया के ऊपर परमाणु युद्ध का खतरा भी मंडरा रहा है, क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को अलर्ट कर दिया है और इसके जवाब में परमाणु निगरानी एजेंसी ने एक अहम बैठक करने का फैसला लिया है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.

President Vladimir Putin has ordered Russian nuclear deterrent forces put on high alert amid tensions with the West over his invasion of Ukraine. Putin's order raised the threat that the tensions with the West over the invasion of Ukraine could lead to the use of nuclear weapons. Watch this episode of Special Report.

Advertisement
Advertisement