scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव से कितनी दूर रूसी सेना? देखें स्पेशल रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: कीव से कितनी दूर रूसी सेना? देखें स्पेशल रिपोर्ट

रूस-यूक्रेन जंग को आज 19 दिन हो गए हैं, और जंग अब फाइनल राउंड में चल रही है. रूस का एक ही टारगेट है और वो है कीव पर कब्ज़ा, जेलेंस्की को सरेंडर करवाना, और पूरे यूक्रेन की कमान अपने हाथों में लेना. लेकिन जेलेंस्की ने रूस का रास्ता रोक रखा है, यूक्रेन में शहर के शहर खाक में मिल चुके हैं, और जेलेंस्की हार मानने को तैयार नहीं हैं. सवाल उठता है कि आखिर 4 करोड़ की आबादी वाले एक छोटे से मुल्क यूक्रेन ने कैसे 6 हजार परमाणु बम वाले महाशक्तिशाली देश को कीव में घुसने से रोक रखा है? देखें स्पेशल रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement