scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine: कीव पर भारी पड़ सकती है आज की रात, देखें स्पेशल रिपोर्ट

Russia-Ukraine: कीव पर भारी पड़ सकती है आज की रात, देखें स्पेशल रिपोर्ट

यूक्रेन और रूस में जंग और भीषण होती जा रही है, जंग का सांतवा दिन है, लेकिन ना तो जेलेंस्की झुकने को तैयार हैं और ना ही पुतिन मानने को तैयार हैं. इस बीच यूक्रेन के अलग अलग शहरों पर बम और मिसाइल बरस रहे हैं. रूस खारकीव में तबाही मचाकर कीव पर कब्जे की फिराक में लगा है. रूसी सेना यूक्रेन में प्रांत दर प्रांत, शहर दर शहर तबाही मचा रही है और युद्ध का भयानक मंजर दुनिया देख रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस का भारी बमबारी हो रही है, जंग के सायरन तेज हो चुके हैं. आज पूरे दिन यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से बारूदी हमले की तस्वीरें आती रही. देखें अंजना ओम कश्यप के साथ स्पेशल रिपोर्ट.

The Ukraine and Russia war is on its seventh day, but neither Volodymyr Zelenskyy is ready to bow down nor is Vladimir Putin ready to accept defeat. Meanwhile, bombs and missiles are continuously raining on different cities of Ukraine. Russia is trying to capture Kyiv and Kharkiv, the two largest cities of Ukraine. Watch Special Report.

Advertisement
Advertisement