Ukraine-Russia War: रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किये हैं, रूस ने यूक्रेन को चारों ओर से घेर लिया है, कहीं रूस ने बम बरसाए, कहीं मिसाइल दागे, तो कई जगह से ज़मीनी हमले भी किए. रूस के इस वार से यूक्रेन हिल चुका है, दहल चुका है और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने तो यहां तक कह दिया है कि रूसी हमले के बीच दुनिया ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है जबकि अमेरिका की तरफ से दावा किया गया है कि रूस यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को अगवा भी कर सकता है. हालांकि इस जंग में बातचीत से भी मसले हल करने की कोशिश हो रही है.
Russia is willing to conduct high-level negotiations with Ukraine, Vladimir Putin told Xi Jinping during their telephonic conversation this afternoon, China's Foreign Ministry said in a press note. Now what is the plan of Putin? Watch this bulletin.