बस 10 दिन और रह गए हैं, संजय के सरेंडर का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जाहिर है संजय दत्त की, उनके परिवार की, उनके फैंस के दिल की धड़कनें भी तेज हो गई होंगी. ऐसे में संजय दत्त ने अपनाया है आखिरी रास्ता. जी हां, संजय दत्त 5 साल की सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की तैयारी में हैं.