पुणे की येरवडा जेल में संजय दत्त को तीन दिन हो चुके हैं. मुन्ना को 42 महीने की कैद़ अभी इसी जेल में काटनी है. यहां संजय दत्त को नया नाम मिला है, क़ैदी नंबर 16656. जानिए संजय ने अभी तक जेल में कैसे अपना वक्त काटा है.