सात सम्पन्न जिलों से सजा सौराष्ट्र इलाका गुजरात से कई मायनों में भिन्न है. 2002 के दंगों में भी ये इलाका शांतीपूर्ण ही रहा था. यहां मुद्दे सांप्रदायिक नहीं, सामाजिक हैं, आर्थिक हैं, आम जनजीवन से जुड़े हैं. गुजरात की 182 में से 54 सीटें सौराष्ट्र के इलाके में ही हैं, अगर इस इलाके में कोई बड़ी उठापटक हुई, तो गद्दी डावांडोल हो सकती है. चलिए, सौराष्ट्र को और जानें...