प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने आलोक वर्मा को केंद्रीय जांच एजेंसी के निदेशक पद से हटाकर फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर जनरल बना दिया है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जस्टिस सीकरी से असहमत नजर आए और कुछ आपत्तियां दर्ज कराई. इन सबके बावजूद पैनल ने 2-1 से फैसला लिया और आलोक वर्मा को निदेशक पद से हटाकर फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर जनरल (DG) बना दिया.
Alok Verma, reinstated as CBI boss by the Supreme Court barely 48 hours ago, was shunted out this evening by a high powered committee led by Prime Minister Narendra Modi. Over the last 24 hours, Mr Verma had cancelled the transfers of 10 officers and transferred five others. While scrapping the government's October order sending Mr Verma on compulsory leave, the top court had ruled that he would not take any policy decision till a committee comprising the Prime Minister, the Chief Justice of India and the leader of the largest opposition party, took a call on his status.