दिल्ली में रोहिणी के विजय विहार इलाके में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम से चलाए जा रहे आश्रम में कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद करीब 40 लड़कियों को मुक्त कराया गया है. जिनमें नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. इस दौरान आश्रम के अंदर का मंजर देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. अंदर कई कमरों पर ताले जड़े थे. जिनके पीछे था बाबा का सेक्स लोक. इस ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस, सीडब्ल्यूसी और दिल्ली महिला आयोग की टीम शामिल थी. पुलिस ने पहले पूरे इलाके की घेराबंदी की. उसके बाद तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस ने माइक का इस्तेमाल कर एनाउंस किया कि आश्रम से निकल रही महिलाओं का वीडियो या फोटो लेना मना है. आश्रम की आड़ में अय्याशी का अड्डा चलाने वाला वीरेंद्र देव दीक्षित अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है.