शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज ज़मानत मिल ही गई. मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की ज़मानत पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुहर लगा दी. आर्यन खान आज जेल से रिलीज़ नहीं हुए, क्योंकि अभी कोर्ट से ज़मानत की डिटेल्स कॉपी नहीं मिली है. इसलिए आर्यन खान को आज रात और जेल में ही बितानी होगी. आर्यन खान की ज़मानत की सुनवाई पूरे तीन दिन तक चली, तीन-तीन वकील आर्यन खान की ज़मानत करवाने में जुटे रहे और फिर वो घड़ी आ गई, जिसका पिछले 25 दिन से शाहरुख औऱ गौरी खान को इंतज़ार था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें स्पेशल रिपोर्ट.