आज सुबह जब 11 बजे शाहीन बाग के लोगों की सुबह देश के लोगों से एकदम अलग थी. लोग अपना सारा कामकाज छोड़कर एमसीडी के बुलडोजर का इंतजार कर रहे थे. अगर MCD के बुलडोजर अवैध अतिक्रमण ढहाने के लिए तैयार थे तो शाहीनबाग अपना पूरा होमवर्क पहले ही कंप्लीट कर चुका था. MCD के बुलडोजर आए, MCD के अफसर आए, लेकिन शाहीन बाग के मुख्य बाजार से MCD को खाली हाथ लौटना पड़ा. MCD के अफसरों को उम्मीद नहीं थी कि शाहीन बाग में जहांगीरपुरी जैसा मौका नहीं मिलेगा. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
This morning was a little different at Shaheen Bagh from the rest of the nation. People were waiting for the Bulldozer action. MCD bulldozers arrived, and officers came, but MCD had to return empty-handed from Shaheen Bagh. The officers of MCD did not expect that they won't be able to execute anti-encroachment action in Shaheen Bagh. Watch Special Report.