मैंगलोर में पब पर पंगे के बाद अब नैतिकता के ठेकेदारों के निशाने पर है वैलेंटाइन्स डे. हर साल की तरह इस साल भी कट्टरपंथी संगठनों ने वैलेंटाइन्स डे के दिन प्यार के पंछियों के पर कतरने की तैयारी शुरू कर दी है.