यूपी की सियासत में बंगाल वाला प्रयोग होता दिख रहा है. बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का स्लोगन उनकी शक्ति का प्रतीक बन गया. अब वही नारा उत्तर प्रदेश के चाक-चौराहों पर गूंज रहा है. फर्क सिर्फ इतना है कि बंगाल में ममता का खेला होबे, उत्तर प्रदेश में खेला होई में बदल गया. काशी से लेकर कानपुर तक एसपी के कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं. 2022 आई तो बड़ा खेला होई. आखिर राजनीति का ये बड़ा खेला क्या है, स्पेशल रिपोर्ट के इस एपिसोड में देखिए.
After the success of the 'Khela Hobe' campaign by TMC in the West Bengal assembly elections, the Samajwadi Party in Uttar Pradesh seems to be borrowing the same slogan. A Samajwadi Party leader in Kanpur has put hoardings saying 'Ab UP Mein Khela Hoi' in a clarion call for the 2022 Uttar Pradesh assembly elections. Watch this episode of Special Report.