scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: रायबरेली में जिंदगी राख बनकर रह गई!

स्पेशल रिपोर्ट: रायबरेली में जिंदगी राख बनकर रह गई!

रायबरेली के ऊंचाहार में बने नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन यानी एनटीपीसी के प्लांट में बुधवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे बॉयलर किसी बम से भी ज्यादा घातक तरीके से फटता है. जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ ढाई सौ से तीन सौ मजदूर बॉयलर से ऐश पॉन्ड की ओर जाने वाली पाइप से 90 फुट नीचे काम कर रहे थे. फिर एक धमाके की आवाज आई. ये आवाज चार किलोमीटर दूर तक सुनी गई. धुआं निकलने लगा... देखते ही देखते इस धुएं ने लगभग 35 फुट ऊपर तक आसपास के पूरे इलाके को ढंक लिया... और अंदर काम कर रहे मजदूर मरते चले गए, आग में... 140 डिग्री पर उबलते हुए पानी में... अंगारों की तरह तप रही राख में... भाप में... लावे में...

Advertisement
Advertisement