दिल्ली के बुराड़ी में अब खौफ का साया है. 30 जून को जिस घर में 11 लोगों के परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की थी, अब उसके आसपास के लोगों को डर लगने लगा है. यहां तक कि शाम ढलने के बाद ऑटो वाले भी बुराड़ी जाने से कन्नी काटने लगे हैं. ललित भाटिया के घर में भी अजीबोगरीब हरकतें हो रही हैं.