महाराष्ट्र के 40 हजार किसानों की आमद ने सरकार को हिलाकर रख दिया. फडणवीस सरकार किसानों के आगे फौरन झुक गई. कई मांगें मान ली. कई पर वादा कर लिया. सरकार ने तीन घंटे की बैठक में ही किसानों का आंदोलन खत्म करवा लिया, लेकिन सवाल उठा कि क्या वाकई सरकार किसानों की समस्या के लिए गंभीर है? क्या वाकई किसानों से किए वादे पूरे करेगी सरकार? देखिए स्पेशल रिपोर्ट....