आखिरकार उन्नाव रेपकांड का आरोपी विधायक कुलदीप सिंह पकड़ा गया. सीबीआई ने केस अपने हाथ में लेते ही विधायक की गर्दन जकड़ ली. सुबह सुबह उसे उसके घर से दबोच लाई. दिन भर अटकलें चलती रहीं कि विधायक को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है या फिर हिरासत में लिया है.