योगी सरकार को सत्ता में आए करीब 2 महीने का वक्त गुजर चुका है लेकिन अपराधी अभी भी बेलगाम हैं. आए दिन लूट, हत्या और रेप की घटनाएं हो रही है. मथुरा में 2 ज्वेलर्स की हत्या और दुकान में लूट का मामला गरमाया हुआ है. एक अन्य मामले में लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके में 8वीं की छात्रा से चलती कार में तीन लोगों ने गैंगरेप किया. सुबह करीब चार बजे पीड़िता को घर के सामने छोड़कर अपराधी भाग निकले. यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा और डीजीपी सुलखान सिंह पीड़ित परिवार से मिलने मथुरा पहुंचे. वहां परिवार के लोगों ने मंत्री और डीजीपी को खूब खरी-खरी सुनवाई. उनका आरोप है कि लूट की वारदात के दौरन पुलिस को कई बार कॉल किया गया लेकिन फोन नहीं उठा और मौके पर तत्काल पुलिस नहीं पहुंची.