विकास और बदलाव के शंखनाद के साथ 19 मार्च 2017 को सीएम पद की शपथ लेने वाली योगी सरकार को एक महीने पूरे हो गए. इन एक महीनों में योगी सरकार ने अपने 5 सालों के एक्शन प्लान का जो ट्रेलर दिखाया है, उससे कुछ के तो होश उड़े हुए हैं, लेकिन एक बड़े तबके की बदलाव को लेकर उम्मीद जगी है.जिस तेजतर्रार अंदाज में योगी ने यूपी की पावर पॉलिटिक्स में एंट्री मारी थी, वही अंदाज बीते एक महीने में यूपी सरकार के हर विभाग के कामकाज में छाया रहा. वर्षों से कुंडली मारकर बैठी सरकारी व्यवस्था को योगी आदित्यनाथ के कड़क मिजाज का ऐसा करंट लगा कि दफ्तरों में कछुआ चाल से घिसटने की आदी सरकारी फाइलें एक झटके में सरपट भागने लगी. देखिए कैसे योगी ने एक महीने में उत्तर प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का शंखनाद किया.