जयपुर लिटररी फेस्ट में आरएसएस विचारक व प्रवक्ता मनमोहन वैद्य के आरक्षण विरोधी बयान पर सियासत फिर गरमाने की आशंका है. आज उन्होंने कहा कि आरक्षण से देश में अलगाववाद आता है और इसे खत्म कर देना चाहिए. उनके इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों ने आरएसएस और बीजेपी को आड़े हाथ लेने की कोशिश की है. इसके अलावा देखें कि उत्तरप्रदेश में गठबंधन किस चरण तक पहुंचा. कौन है साथ और कौन हुआ किनारे...