उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ लेने के बाद अब पूरी तरह एक्शन के मूड में आ गए हैं. पहले ही दिन योगी ने प्रदेश के आला अफसरों के साथ बैठक की, उन्हें ईमानदारी की शपथ दिलाई. सचेत किया कि कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी.बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी की सरकार आई तो वो पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बंद करवा देगी. अमित शाह का ये वादा बीजेपी के घोषणा पत्र में भी शामिल था. योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद बूचड़खाने पर पाबंदी के वादे पर अमल भी शुरू हो गया.