ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कल आ रहा है. कल सुबह साढ़े 10 बजे सुप्रीम कोर्ट तीन तलाक पर फैसला सुनाएगा. आपको बता दें कि चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ तीन तलाक पर दायर 7 याचिकाओं की सुनवाई कर रही है. पीठ में सिख, ईसाई, पारसी, हिंदू और मुस्लिम समुदाय से आने वाले जज शामिल हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने तीन तलाक का मुद्दा बड़े जोर-शोर से उठाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के भाषण में भी इसका जिक्र किया था.