मुख्य सचिव के गाल पर पड़े कथित थप्पड़ की आवाज अब दिल्ली की सियासत में गूंज रही है. पुलिस ने मारपीट के आरोपी विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया तो दूसरे विधायक अमानतुल्ला खान ने सरेंडर करने में ही गनीमत समझी. दोनों विधायकों को अदालत ने एक दिन के लिए जेल भेज दिया.