पश्चिम बंगाल में हावड़ा के दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई. इसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक साथ 3 ट्रेनों के आने से यह भगदड़ मची.
1 dead, many injured in a stampede on a foot overbridge at Santragachi railway station in West Bengal.