योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को तेजी से विकास की राह पर ले जाना चाहते हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज स्थापित करना चाह रहे हैं, तीन तलाक की शिकार महिलाओं के लिए आवास गृह बनवा रहे हैं, एक से बढ़कर एक बड़े फैसले ले रहे हैं. इन सबके बीच योगी के सामने अब विपक्ष की नहीं, बल्कि भगवा ब्रिगेड की चुनौती आन पड़ी है. योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद ही कह दिया था कि प्रदेश में कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. लेकिन उनके अपने ही लोग उनकी कोशिशों पर पलीता लगाने में जुटे हैं. सरकार बदल गई है तो गुंडागर्दी करने वाले बदल गए हैं.आगरा और सहारनपुर में पिछले दिनों गुंडागर्दी एक नए शक्ल में सामने आई, जिनके आगे कानून बेबस बना रहा तो विपक्ष को योगी सरकार पर सवाल उठाने का मौका भी मिल गया. 'स्पेशल रिपोर्ट' में देखें इस गुंडागर्दी से कैसे निपटेंगे योगी.