समाजवादी पार्टी नेता और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने सुल्तानपुर से अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत कर दी है. कहा जा रहा है कि सुल्तानपुर से चुनाव प्रचार करने के पीछे ज्योतिष की सलाह काम कर रही है. पांचवें चरण में चुनाव होने वाली जगह से प्रचार की शुरुआत करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय का शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए किया गया ट्वीट भी बहस के केंद्र में है.