सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद को सारे पक्षकारों के बीच मिलकर सुलझा लेने की टिप्पणी के बाद एक बार फिर से पूरे देश की सियासत गर्मा गई है. ऐसे में आज तक ने भी अपनी ओर से पहल करते हुए सारे पक्षकारों को एक मंच के नीचे लाने का काम किया. इसके साथ ही आज तक की टीम ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंच कर वहां राम मंदिर निर्माण का जायजा लिया. देखें आखिर राम मंदिर पर अलग-अलग पार्टियां क्या कहती हैं.