प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में नकल माफिया का मुद्दा उठाया था. मोदी ने नकल के लिए ठेके पर स्कूल-कॉलेज बिकने की चर्चा की थी. अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन पूरे सूबे में धड़ल्ले से नकल का खेल चल रहा है.'आज तक' की खूफिया टीम ने नकल के नटवरलालों के पूरे तिलिस्म की तहकीकात की है. यूपी में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और इसमें किस तरह नकल माफिया का बोलबाला चल रहा है, जानने के लिए देखिए 'स्पेशल रिपोर्ट'.