उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिस तरह आक्रामक ढंग से अपना कामकाज शुरू किया है, उससे पीड़ितों के मन में इंसाफ की आस जगी है. इसी इंसाफ के लिए रोजाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ पहुंच रही है. योगी ने मुसीबत की मारी महिलाओं को इंसाफ का भरोसा दिया है. योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में रोजाना पीड़ित महिलाओं की भीड़ बढ़ रही है. योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से बात की और महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए योजना बनाने को कहा. योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में आई महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए अब महिला और बाल विकास विभाग एक ड्राफ्ट तैयार कर रहा है, 10 अप्रैल को ये ड्रॉफ्ट मंत्रियों की समीक्षा बैठक में रखा जाएगा.