सियासत के अजेय योद्धा करुणानिधि ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. दक्षिण भारत की राजनीति अचानक सूनी और सन्नाटे से भरी नजर आने लगी है. कई हफ्ते से करुणानिधि चेन्नई के कावेरी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. कई किस्म के संक्रमण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यूं तो करुणानिधि को कई बार अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई लेकिन ये सफर आखिर साबित हुआ.