आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत से दंगा फैलाने और खून खराबे का पूरा साजो सामान बरामद किया गया है. छत पर ईंट-पत्थरों का जखीरा रखा हुआ है. पेट्रोल बम की सैकड़ों बोतल हैं. ईंट, पत्थर और पेट्रोल बम को दूर तक फेंकने के लिए गुलेल भी है. इमारत की तीसरी मंजिल से तेजाब भरी थैलियां भी मिली हैं. तो क्या दिल्ली में फैले दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का कोई हाथ है. स्पेशल रिपोर्ट में देखें खजूरी खास से ग्राउंड रिपोर्ट.